हरिद्वार! लंबे समय से फरार चल रहा दस हजार का ईनामी बदमाश नशा करोबारी को हरिद्वार पुलिस ने उस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जब विदेश भागने की फिराक में था। ज्ञातव्य है कि आरोपित 2020 से फरार चल रहा था।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 2020 को एसटीएफ देहरादून ने आरोपी हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। इसके मद्देनज़र उसके खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की लंबे समय से की मेहनत गई रंग लाई जब उन्हें फरार ईनामी विनय थापा के बारे में सुराग मिला। दुबई भागने के लिए तैयार दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े विनय को इमिग्रेशन विभाग ने पहचानकर धर दबोचा। इस सूचना पर तुरंत थाना श्यामपुर पुलिस की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। वहाँ इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की गई और फरार ईनामी विनय थापा को हिरासत में ले लिया गया।