
सोन पापड़ी का किसी भी मिठाई से कोई मुक़ाबला नहीं है। भले ही लोग इसका मज़ाक उड़ाते हों, लेकिन यही एक मिठाई है जो कैडबरी जैसी कंपनियों और नकली मिठाई कारोबारियों से जमकर टक्कर लेती आ रही है। इसे बदनाम करने के लिए बहुत कुछ किया गया, लेकिन इसका कुछ न बिगड़ा।
सबसे बड़ी खासियत, एक तो ये आम आदमी के बजट में फिट आ जाती है, दूसरा इसमें मिलावट जैसी कोई संभावना नहीं है। इसके स्वाद में भी कोई समझौता नहीं है और स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक नहीं है,तो कृपया करके इसका मजाक न उड़ाएं और बाक़ी मिठाइयों को छोड़ इसको भरपूर स्वाद लेकर खाएं।
-सुदेश आर्या