
हर्षिल व धराली में राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान नौ सेना के जवान सहित 19 लोग लापता है जिनके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आज यहां हर्षिल, धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ फायर आदि आपदा दल प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में जुटें हैं।
अभी तक 8 स्थानीय लोग, 2 नेपाली मूल के व्यक्ति तथा 9 आर्मी जवानों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुयी है, जिसमें रेस्क्यू टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है। गंगनानी के पास मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल भटवाड़ी हेलीपैड से हेली के माध्यम से हर्षिल, धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हैं।
The post उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल-धराली में 19 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी first appeared on KALAM KI PAHAL.