हरिद्वार, 24 जून। सामाजिक संस्था हिन्दू सेवा मण्डल बुधवार को हरकी पैड़ी पर 1121 अस्थि कलश गंगा में विसर्जित करेगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि गत 100 वर्ष से मानव सेवा में समर्पित हिन्दू सेवा मण्डल राजस्थान के जोधपुर जिले में सेवा कार्यो के साथ लावारिश शवों के अन्तिम संस्कार करता आ रहा है। लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद अस्थियों को दो वर्ष तक सुरक्षित रखा जाता है। अस्थियों को सुरक्षित रखने के लिए अस्थि बैंक की स्थापना की गयी है। दो वर्ष के बाद यदि कोई वारिस सामने नहीं आता है तो उन्हें हरिद्वार लाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि दो वर्ष से जोधपुर के सिवांची गेट स्थित स्वर्गाश्रम में अस्थि बैंक में रखे 1121 लावारिश अस्थि कलश को हिन्दू सेवा मण्डल के अध्यक्ष महेश जाजड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को हरकी पैड़ी पर पूर्ण विधि विधान से गंगा में प्रवाहित किया जाएगा। बताया कि इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम भी मौजूद रहेंगे।
प्रेसवार्ता में हिन्दू सेवा मण्डल के प्रधान महेश कुमार जाडा, उपप्रधान भेरूप्रकाश दाधीच, महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, संस्कार मंत्री राकेश गौड, मदन सैन, सुरेश पारिक, ताराचंद शर्मा, प्रेमराज खिवसरा, दिनेश रामावत, नरेन्द्र सिंह गहलोत, सुरेन्द्र सिंह सांखला, हन्वतराज गॉच्छा, यतिन्द्र प्रजापत, गौरीशंकर गांधी, महेन्द्र सिंह तंवर आदि मौजूद रहे।