स्वदेश बुलेटिन, हरिद्वार
सामाजिक सरोकारों के निहित हरिद्वार में युवाओं ने झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंद , दैनिक श्रमिको के।बच्चो और परिवारों के साथ खुशी के पल साझा कर उन्हे उपहार वितरित किए।
आर एच पी फाउंडेशन के तत्वाधान में युवाओं ने भगत सिंह चौक -जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल के आसपास स्लम बस्ती और श्रमिको के बच्चो के साथ आत्मीयता से खुशियां साझा की।
बच्चो और महिलाओं को गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए इसमें लड्डू के पैकेट, दिए, माता लक्ष्मी पांव के चिन्ह स्टिकर, फ्रूट जूस, कलर, लुड्डो, बिस्कुट, चिप्स आदि वितरित किए गए।
संस्था की राज्य अध्यक्ष अनन्या भटनागर ने बताया की हर वर्ष वो दीपावली, होली और अन्य पर्व पर जरूरतमंदों के साथ कुछ यादगार पल साझा करते है।
उन्होंने बताया की विगत 3 से 4 वर्षों से वो इस सामाजिक कार्य में जुटे हुए है।
हरिद्वार जिला अध्यक्ष अभिषेक भगत के संयोजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें 40 से 50 बच्चो और उनके परिजनों को उपहार प्रदान किए गए।
अनन्य भटनागर के साथ सदस्य संदीप रावत , अभिषेक भगत, आर्यन बक्शी, प्रेरित त्यागी, प्रिया, रमसा राव,सुमित और साक्षी ने अहम सहयोग और उपहार प्रदान किए।
स्वैच्छिक योगदान में बेंगलुरु कर्नाटक से मनीषा राणा और संदेश नगर से नवनीत ओहरी ने भी सहयोग राशि इस अवसर पर प्रदान की।
हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा ने युवाओं की इस पहल को भारत के उज्ज्वल भविष्य और युवा पीढ़ी के सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील होना करार दिया।
सभी सदस्यों ने जरुरतमंद लोगो के साथ समय बिताकर सुखद अनुभूति महसूस की।
