स्वदेश, देहरादून
सरस्वती विहार विकास समिति एवं शिव शक्ति मंदिर अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्त जनों का दर्शन ,पूजा पाठ हेतु तांता लगा हुआ था ।
कॉलोनी के बच्चों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों को उनकी माता-पीताओं ने भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र पहना कर मंदिर में लाए थे जिससे मंदिर में धार्मिक माहौल नजर आया।

समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं शिव शक्ति मंदिर के सह संयोजक दिनेश जुयाल द्वारा उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर पंचम सिंह बिष्ट, बीएस चौहान, कैलाश राम तिवारी, गजेंद्र भंडारी, मूर्ति राम बिजलवान, दिनेश जुयाल, अनूप सिंह फर्तियाल, चिंतामणि पुरोहित, आशीष गुसांईं, मंगल सिंह कुटी, विजय सिंह रावत, जयप्रकाश सेमवाल, श्री जयपाल सिंह बर्थवाल, बागवालिया सिंह रावत,, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी, कैलाश रमोला, ऋषभ पोखरियाल, हिमांशु राणा. गब्बर सिंह कैंतूरा,ध्यानचंद रमोला आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन चिंतामणि पुरोहित एवं आशीष गुसांईं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
गजेंद्र भंडारी,सचिव
सरस्वती विहार विकास समिति एवं शिव शक्ति मंदिर अजबपुर खुर्द देहरादून ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मधुर आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।