
बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत साजनपुर पीली में आज एनआरएलएम के अंतर्गत अभिनंदन मॉडल CLF विज़न प्रशिक्षण-3 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, मूलभूत सुविधाएँ एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण परिवर्तन आयामों पर चर्चा की गई।
गैप फिलिंग के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं और सरकारी प्रावधानों की जानकारी दी। मास्टर एसआरपी ने सीबीओ (Community Based Organisations) की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सीएलएफ अपने विज़न स्टेटमेंट पर कार्य कर ग्रामीण समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
क्या है मॉडल CLF?
मॉडल CLF (Cluster Level Federation) ग्रामीण क्षेत्रों की महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) का संघ है, जो सामूहिक नेतृत्व और प्रबंधन के जरिये समुदाय के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करता है।
इसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, स्वच्छता और मूलभूत सेवाओं तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करना है।
मॉडल CLF को “समुदाय आधारित संस्थाओं की रीढ़” कहा जा सकता है, जहाँ महिलाएँ न सिर्फ वित्तीय लेन-देन संभालती हैं, बल्कि समुदाय के लिए योजनाएँ बनाना और उन्हें लागू करना भी सीखती हैं।
इस विज़न प्रशिक्षण के बाद CLF अपनी विज़न स्टेटमेंट तैयार करेगा, जो आने वाले समय में सामूहिक प्रयासों की दिशा तय करेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक मैनेजमेंट यूनिट, सीएलएफ स्टाफ एवं सीएलएफ कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से भाग लिया।