
विकासखंड कोट के ग्राम पंचायत कठुड के अंतर्गत कंडोल गांव में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोनी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपनी समस्याएं व मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए, जिस पर संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कठुड से नवन गांव तक राज्य सेक्टर में काटी गई सड़क का मुआवजा काश्तकारों को प्राप्त नहीं हुआ है।
इस पर शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की गई। गांव में पेयजल की समस्या को भी ग्रामीणों ने प्रमुखता से रखा। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि निकट के रिसॉर्ट को निरंतर जलापूर्ति होने से गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। साथ ही, उन्होंने जल जीवन मिशन के कनेक्शन न लगने की समस्या को भी रखा।
ग्रामीणों ने जल स्रोत से गांव तक पानी का टैंक निर्माण कराने की मांग रखी। गांव के आस्था स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रोजगार प्रशिक्षण की मांग भी इस दौरान रखी। इस पर अधिकारियों ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को कहा । विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की मांग की। ग्रामीणों की सामूहिक गौशाला निर्माण करने की मांग पर अधिकारियों ने इसे ग्राम पंचायत की आगामी बैठक में मनरेगा कार्ययोजना में शामिल करने को कहा। साथ ही ग्रामीणों ने जिला योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत कंडोल गांव तक की सड़क को शीघ्र निर्मित किए जाने की मांग की।