
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के तहत सेवा पर्व के रूप में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 254 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 10 ई–रक्त कोष में पंजीकरण भी किए गए।
शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं देखभाल, आयरन–कैल्शियम की नि:शुल्क खुराक, आंखों व कानों की जांच, टीबी की स्क्रीनिंग सहित विभिन्न रोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं, नेत्र रोग विशेषज्ञ मोहित कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन प्रभाकर, ग्राम प्रधान घंडियाल अनिल रावत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।