हरिद्वार। आज राज्य कर कार्यालय रोशनाबाद में उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी–शिक्षक संगठन हरिद्वार द्वारा ससम्मान स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

हाल ही में गठित कार्यकारिणी में शाखा अध्यक्ष श्री अजय कुमार पाल शाखा मंत्री: श्री देवेंद्र सिंह
संरक्षक: श्री राजेन्द्र बोहरा मुख्य सलाहकार: श्री राजीव यादव एवं श्री अजय यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री दयाल सिंह चौहान एवं श्री राजबीर सिंह
उपाध्यक्ष: श्री अजय सैनी एवं श्री अमित सिंह संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता: श्री सचिन सैनी संयुक्त मंत्री: श्री दया शंकर शक्करवाल एवं श्री वतन भारती
कोषाध्यक्ष: श्री मोहित राणा ऑडिटर: श्री मोहित सिंघल
प्रचार मंत्री: श्री जितेन्द्र कुमार, श्री मोहित चौहान, श्री अमित सागर एवं श्रीमती कृष्णा
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संगठन को नई ऊर्जा, एकजुटता और संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी–शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन सिंह रावत ने राज्य कर विभाग के पुनर्गठन में हर संभव सहयोग एवं समन्वय का आश्वासन दिया।
वहीं, राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी–शिक्षक संगठन के सहयोग से राज्य के कर्मचारी एवं शिक्षकों की समस्याओं का निश्चित समाधान संभव होगा।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी, उपाध्यक्ष श्री ऋषि अस्थाना, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी, संयुक्त मंत्री श्री मनोज चंद, कार्यालय मंत्री श्री राव सादान, जिला संप्रेक्षक श्री अमित ममगाई, तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) के जिला मंत्री श्री दीवान राम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य एवं संगठनात्मक एकता के संकल्प के साथ हुआ।
