हरिद्वार! हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने एक बसपा नेता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह एक लिव-इन पार्टनर के विवाद से जुड़े मुकदमे में पीड़िता की वकालत कर रही महिला अधिवक्ता को पैरवी करने से रोकने के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील और धमकी भरे संदेश भी भेज रहा था। अधिवक्ता का कहना है कि गिरफ्तारी के बावजूद उन्हें और उनके परिवार को अभी भी जान का खतरा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान योगेश कुमार पुत्र रामपाल, निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। शिकायत के मुताबिक योगेश ज्वालापुर की एक महिला के साथ लिव-इन पार्टनर के संबंध में विवाद के बाद दबाव बनाता रहा और जब महिला अलग रहने लगी तो उस पर जबरन साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा। इसके चलते हरिद्वार में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ है और पीड़िता की पैरवी तोषी चौहान कर रही थी।
आरोप है कि योगेश ने तोषी चौहान को मामले में पैरवी करने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट व धमकियां दी। जिनमें कहा गया कि अगर तुम पैरवी की तो तुम्हारे बेटे को उठा लूंगा और तुम्हारे पति को मरवा दूंगा। भयभीत होकर अधिवक्ता ने सिडकुल थाने में योगेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद थानाध्यक्ष नितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
तोषी चौहान ने मीडिया से कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी वे और उनका परिवार सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और यदि उनके साथ या उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपी पर होगी। उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है और उसके पिता ने बेदखली का मुकदमा दायर कर रखा है।
घटना के बाद डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार में वकीलों के बीच भारी रोष देखा गया। बार के कई सदस्यों ने अधिवक्ताओं को धमकाने व उनके काम में बाधा डालने की घटनाओं की निंदा की और पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
