रानीपुर मोड़, हरिद्वार स्थित संस्कृति स्कूल में शनिवार, 24 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएँ सुनाकर तथा छोटी-छोटी प्रस्तुतियाँ देकर की गई। विद्यार्थियों की इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता, एकता और भारतीय संविधान के मूल्यों को सुंदर रूप में दर्शाया गया।

इस अवसर पर निदेशक महोदया श्रीमती दिव्या पंजवानी ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार, अनुशासित एवं संस्कारवान नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती श्वेता सहगल ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय संविधान का निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा किया गया था तथा संविधान हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की नींव है। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उसके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ गरिमामय वातावरण में हुआ, जिससे सभी के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना और भी प्रबल हुई।
