उत्तराखण्ड। मौसम विभाग का दावा है कि 9 व 10 जनवरी को मौसम अचानक अंगड़ाई ले सकता है। उत्तराखंड में बारिश को लेकर अपडेट सामने आया है कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में ठंड का मिजाज हाई रहेगा।

प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी जैसी स्थिति का इंतजार हो रहा है। लेकिन, मौसम शुष्क बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि 9 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल सकते हैं। मौसम विभाग ने 9 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम का पलटवार सक्रिय होने पर बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद प्रदेश में बारिश होगी। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जैसी स्थिति के बाद उत्तराखंड तक भी इसका असर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।