जरूरतमंदों के लिए एकत्र की देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी ने सहायता सामग्री!

देहरादून! समाजसेवा में अग्रणी देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकल्प आयोजित करती रहती हैं।
        आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी ने नंदा विहार, में इसी सिलसिले में उपयोगी कपड़े एकत्र करने की पहल की। इसमें स्थानीय निवासियों से स्वेच्छा से कपड़े, बर्तन, फुटवियर, इत्यादि सामान जरूरतमंदों के लिए एकत्र किया। साथ ही लोगो ने गुप्त दान भी दिया । देवेश्वरी वेलफेयर सोसाइटी की इस पहल का स्थानीय निवासियों ने सराहना की।
         देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष के सी पुरोहित के अनुसार संस्था विगत समय से सामाजिक कार्यों में प्रयासरत है जिसमे आम जन के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है। उन्होंने विशेषकर बच्चो और युवाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होती है।
          इस मुहिम में एकत्र की गई सहायता सामग्री गूंज संस्था की नम्रता शर्मा के सुपुर्द की गई। ज्ञात रहे देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी और गूंज संस्था ने इस मुहिम को साझा तौर पर आयोजित किया।
         इस अवसर पर सहयोगकर्ता आवृत्ति पुरोहित, अनुपमा खाली, मगन खाली, डा दीक्षा, पी एस रावत सहित संस्था से जुड़े स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *