ये पेंटिंग्स भारत के सबसे प्रसिद्ध पेंटर राजा रवि वर्मा की बनाई हुई पेंटिंग्स हैं जिन्हें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से वापस जीवंत कर दिया गया है, यानि स्टैटिक से डायनैमिक बनाया गया है।
राजा रवि वर्मा ही वो कलाकार थे जिन्होंने हमारे हिंदू धर्म के भगवानों को अपनी कल्पना के रंग भरकर उन्हें इंसानी चेहरे दिए। राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स से ही कैलेंडर में भगवानों की तस्वीरें छलनी शुरू हुई। राजा रवि वर्मा के पहले हमारे भगवान सिर्फ़ मूर्तियों के रूप में होते थे। त्रावणकोर केरल के शाही परिवार को belong करने वाले राजा रवि वर्मा का असली नाम रवि वर्मा था, उनकी कला से प्रभावित होकर लॉर्ड कर्ज़न ने उन्हें राजा की उपाधि से नवाज़ा था।
उनकी बनाई हुई पेंटिंग्स आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से अपने बनने के 150 साल बाद चल पड़ी हैं, थोड़ा और समय इंतज़ार कीजिए, ये तस्वीरें बोल भी पड़ेंगी…


