हरिद्वार। पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में एक संदिग्ध की पहचान की है। पुलिस ने सूरज नाम के इस युवक का चित्र भी जारी किया है और इसे पकड़वाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।

13 तारीख से गायब चार साल की बच्ची का शव आज सुबह हरिद्वार-भीमगोडा की रेलवे टनल में मिला था। शव को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर मातहत अधिकारियों के साथ अपराध पर चर्चा की और घटनास्थल का दौरा किया।

अब पुलिस ने एक संदिग्ध का चित्र जारी किया है। हरिद्वार पुलिस के अनुसार 04 वर्षीय बच्ची के अपहरण व हत्या मामले में सूरज नामक संदिग्ध व्यक्ति वांछित है। उक्त व्यक्ति गंजा है तथा गंजापन छिपाने के लिए कई बार विग का प्रयोग भी करता है। पुलिस ने व्यक्ति के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी देकर अपराध के खुलासे में सहयोग की अपील की है। इन नम्बरों पर सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।
1- प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827
2- कंट्रोल रुम हरिद्वार- 9411112973
3- विवेचक- 9410707878