हरिद्वार का किया नाम रोशन
हरिद्वार। बीती 4-6 दिसम्बर को तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली शहर में अंतर इकाई आल इंडिया भेल पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

अपने भेल हरिद्वार की 6 लोगों की टीम ने कुल 5 पदक जीते जिसमें सुमित वर्मा ने स्वर्ण, अनिल नेगी , वीर बहादुर यादव और मनोज गौसाईं ने रजत तथा मनदीप ने कांस्य पदक जीता।
टूर्नामेंट के ओवर ऑल चैंपियन का टाइटल सुमित वर्मा ने जीता। भेल प्रबंधन और साथी कर्मचारियों ने पूरी टीम को बधाई दी।
