हरिद्वार। भोजपुरी लोक समिति के पदाधिकारी ने एचएफएसपी के प्रमुख रंजन कुमार को हीप के महाप्रबंधक ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर बधाई दी और पुष्प कुछ देकर उनका अभिनंदन भी किया।
गौरतलब है कि फरवरी माह में हीप इकाई के कार्यपालक निदेशक टी एस मुरली सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भेल के कार्पोरेट कार्यालय ने आदेश निकालकर बताया कि 24 फरवरी 2025 को हीप के ई डी पद से सेवानिवृत होने वाले टी एस मुरली अतरिक्त प्रभार देख रहे महाप्रबंधक ऑपरेशन, सी एफ एफ पी के प्रमुख रंजन कुमार को अपना पदभार सौंपेंगे।
रंजन कुमार ई डी की शक्तियों सहित भेल हीप के प्रमुख कहलायेंगे। बधाई व अभिनंदन करने वाले भोजपुरी लोक समिति के पदाधिकारियों में राधेश्याम सिंह उपाध्यक्ष, सुनील कुमार गुप्ता सचिव, विजेन्द्र वर्मा कोषाध्यक्ष, गौरव ओझा,रवि यादव, छोटे लाल,अंगद यादव, प्रभात त्रिपाठी, राजकुमार यादव आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Leave a Reply