हरिद्वार। आज 17 नवंबर रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में विश्व मधुमेह दिवस पर बच्चों ने रैली निकाली। पौष्टिक खाना खाना है, रोज दौड़ लगाना है मधुमेह हराना है” नारों के साथ जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डायबिटीज सपोर्ट ग्रुप के बच्चों ने डायबिटीज वॉक और ब्रेन गेम्स खेलकर मधुमेह को हराने के लिए लोगों को जागरूक किया।

स्वामी दयामूर्त्यानन्द ने बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा लगातार ग्लूकोस मॉनिटरिंग का उपकरण, जो रोगी के बाजू पर लगाया जाता है 15 दिन तक यह डिवाइस सबको नि:शुल्क लगाई जाएगी। सफल परीक्षण के बाद में इसका भविष्य में उपयोग मरीजों के लिए किया जाएगा। बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया था।
मुख्य अतिथि के रूप में एआईआईएमएस ऋषिकेश की एडिशनल प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी खापर्रे ने सभी डायबिटिक बच्चों को प्रोत्साहित किया। डायबिटीज डे पर लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ राजेंद्र सिंह रीजनल ऑफिसर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने किया।
एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर कल्याणी श्रीधरन एवं डॉक्टर जगपति ने डिवाइन और मॉडर्न कॉलेज नर्सिंग के छात्रों द्वारा एक ड्रामा से लोगों को टाइप 1 डायबिटीज के बारे में जागरूकता दी गई। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बच्चों द्वारा योग आसनों का प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। सभी डायाचैंप ने अपने अपने अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर डिवाइन मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गगन यादव, स्वामी अनादयाआनंद जगदीश महाराज, स्वामी एकाश्रयआनंद,
स्वामी भाव रूपानंद, कार्तिक, नर्सिंग विभाग की डायरेक्टर मिनी योहानन, आंचल सैनी आदि मौजूद रहे।