
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में कोई प्रत्याशी जीत की हैट्रिक लगा रहा है तो कोई एक वोट से जीत हासिल कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच जिन दो उम्मीदवारों ने अपना ध्यान खींचा है। वो आपस के रिश्ते में देवरानी-जेठानी लगती हैं। एक तरफ जहां जेठानी सोनिया थापा ने धनौला सहस्त्रधारा ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रधान पद का चुनाव जीता है।
तो वहीं दूसरी तरफ देवरानी साक्षी ने क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीता है। बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ जिले के ग्राम पंचायत रीठा रैतोली के ग्रामीणों ने एक ही घर से देवरानी-जेठानी को अपना मुखिया चुना था। एक तरफ जहां देवरानी ग्राम प्रधान तो दूसरी तरफ जेठानी को क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुना गया। इस परिवार का पिछले 40 वर्षों से पंचायत चुनाव में राज कायम है