
तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी, कनखल के जगजीतपुर, राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर स्थापना एवं मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। तीन दिवसीय अनुष्ठान में विद्वान आचार्य पं उद्धव मिश्रा पं धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य पूर्ण विधि विधान से आवाहित मुर्तियों की स्थापना कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।

इच्छापूर्ण बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज एवं ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा, सचिन चौहान, संजीव राणा, अभिनव भारद्वाज, अखिलेश राजपूत, मोहित उपाध्याय की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुर्तियों का पुष्पाधिवास घृताधिवास, फलादिवास, धूपादिवास, श्य्याधिवास कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को मंडप स्थापन पूजन एवं आवाहित मुर्तियों को जलाधिवास अन्नाधिवास एवं स्नान संपन्न हुआ।
वहीं मंगलवार को दुसरे सुंदरकांड का भी पाठ भी रखा गया है। समापन बुधवार को मुर्तियों को नगर परिक्रमा के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ होगा।
इस मौके पर मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा, वेदप्रकाश चौहान, कृष्णपाल चौहान, रविन्द्र चौहान, सचिन चौहान, आरती चौहान, रूतविक चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा, अभिनव भारद्वाज, अनिता मिश्रा, संदीप मिश्रा, सोनिया शर्मा, विशु मिश्रा, अंशिका मिश्रा, वंशिका मिश्रा, आयुष भारद्वाज, आयुषी भारद्वाज, हन्नी शर्मा, परी शर्मा, दीपा शर्मा, ममता मिश्रा, राजेश गिरी, राजबाला मिश्रा, दीपा शर्मा, राधिका शर्मा, किट्टू शर्मा, सुभाष शर्मा, कमलेश शर्मा, केशव शर्मा सहित अन्य भक्तगण शामिल रहें।
