हरिद्वार। जिला अध्यक्ष सुदेश आर्या के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 30 मई को होने वाले “हिंदी पत्रकारिता दिवस” पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में अधिकांश सदस्यों की अनुपस्थिति पर जिला अध्यक्ष सुदेश आर्या ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे यूनियन की एकता और प्रभावशीलता के लिए घातक बताया।
कोरम की कमी के कारण किसी भी मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। श्री त्रिलोकचंद्र भट्ट सहित वरिष्ठ सदस्यों ने शीघ्र विचार-विमर्श कर निर्णय लेने की आवश्यकता जताई।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोकचंद्र भट्ट, जिला महासचिव मुकेश कुमार सूर्या, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रमोद जी, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू, सूर्या सिंह राणा, प्रभाष भटनागर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया।