
डोईवाला क्षेत्रंार्तगत लच्छीवाला के जंगल में बीती रात हाथियों के झुंड ने एक पिककृअप वाहन पर हमला बोल दिया। जिसके चलते वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात डोईवाला के लच्छीवाला जंगल में हाथियों के एक झुंड ने सड़क से गुजर रहे एक वाहन पर हमला बोल दिया। इस हमले में वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात लगभग 11.15 बजे लच्छीवाला जंगल के मणि माई मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर देहरादून की दिशा में घटित हुई है।
जिसमें लगभग पांच हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक सफेद रंग के महिंद्रा पिकअप वाहन पर हाथियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। जिसके चलते वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि हाथियों के झुण्ड के जाने के बाद राहगीरों की मदद से महिंद्रा पिकअप वाहन को सीधा किया गया। जिसमें दो लोग घायल मिले है। जिनके नाम सुखिया राम व दिनेश बताये जा रहे है। हाईवे एंबुलेंस के माध्यम से इन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।