झांसी अस्पताल में लगी आग, मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में 10 शिशुओं की मौतसात बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया

प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में बीती रात लगी आग से हुई बच्चों की मौत पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर पीएम ने लिखा- हृदयविदारक!

उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार रात एक भीषण और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज कॉलेज के अन्य वार्डों में चल रहा है।

एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 बच्चों की मौत और 37 बच्चों के रेस्क्यू की जानकारी दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगभग साढ़े दस बजे लगी और जब तक मेडिकल स्टाफ कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप ले लिया। वार्ड में धुआं फैल गया और चीखपुकार मच गई। फायर फाइटिंग सिस्टम से कोई मदद नहीं मिल सकी। दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचने से पहले ही 10 बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी। वार्ड के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया।

इलाज के दौरान यह भी पता चला कि झुलसने और धुएं की वजह से कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मरने वाले बच्चों की संख्या दस से अधिक हो सकती है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है, क्योंकि उनके फोन बंद हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *