ध्वज बंधन व मंच पूजन के साथ भेल की 51वर्ष पुरानी सेक्टर 1 रामलीला समिति ने किया मंचन शुरू

भेल  की 51वर्ष पुरानी श्री रामलीला समिति सैक्टर 1 व 2 पंजीकृत ने ध्वज बंधन व मंच पूजन के  साथ रामलीला का मंचन विधिवत् शुरु कर दिया। मंच पूजन पंडित भोला दत्त जोशी ने पूर्ण विधिविधान से कराया। और समस्त कलाकारों को संकल्प कराया की रामलीला अवधि में कोई भी नशा यहां तक की पान बीड़ी आदि का भी सेवन नहीं करेगा और हो सके तो  जो भी नशा करता है वह सदैव के लिए नशा छोड़ने का संकल्प ले  और श्री राम के जीवन को आत्मसात करें। रामलीला समिति के संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव ओझा कलाकारों के साथ मंच पूजन कर रामलीला का ध्वज मंच के शिखर पर बांधा गया समिति के सचिव ने जानकारी दी।

रामलीला में प्रथम दिवस नारद मोह एवं कैलाश लीला का किया मंचन

भेल स्थित सेक्टर 1 की रामलीला सबसे पुरानी है यह पूरे भेल क्षेत्र की  एक मात्र रामलीला का मंच  हुआ करता था ।जिसका  अयोजन भेल प्रबंधिका करती  थी और विभिन्न सेक्टरों दर्शक बसों द्वारा राम लीला को देखने आते थे। तभी  से सैक्टर 1 रामलीला का मंचन अनवरत जारी है।  रामलीला  मंच पर  प्रथम दिवस नारद मोह और कैलाश लीला का अद्भुत मंचन राकेश कुमार  के निर्देशन में किया गया। लीला का शुभारंभ भेल वर्कर्स यूनियन एचएमएस  के अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा मंत्री सुनील राठी एवं महामंत्री पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

रामलीला में भगवान शंकर का अभिनय नसीब सिंह नारद के रूप में शुभम कुमार एवं रावण का  रूप  परविंदर ने निभाया । रामलीला मे मुख्य रूप से वीरेंद्र नेगी, धनजय यादव, सुबोध कुमार ,राकेश कुमार, संजय वर्मा, राज कुमार यादव, राकेश पवार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, मनपाल सिंह, अवधेश कुमार , संरक्षक नीरज अग्रवाल ,कैप्टन ए  के गुप्ता एवं शिवालिक नगर, पालिका के पूर्व अध्यक्ष व लीला के मुख्य संरक्षक राजीव शर्मा भी मौजूद रहेआदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *