11 विधान सभाओं की मतदान केंद्रों की सूची तैयार : पीएल शाह

अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनुअल ऑन पोलिंग स्टेशन, 2020 के अध्याय-3 के पैरा 3.2, 3.3 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपद के 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-25-हरिद्वार, 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर, 27-ज्वालापुर (अ.जा.), 28-भगवानपवुर (अ.जा.), 29-झबरेड़ा (अ.जा.), 30-पिरान कलियर, 31-रूड़की, 32-खानपुर, 33-मंगलौर, 34-लक्सर एवं 35-हरिद्वार ग्रामीण की मतदान केन्द्रों की सूची (Annexure-1) में तैयार की गई है।

जो जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार की वेबसाइट https://haridwar.nic.in/election/ एवं नगर निगम कार्यालय, हरिद्वार / रुड़की, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालयों, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों, जिला पंचायत कार्यालय, हरिद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी / तहसीलदार (निर्वाचक रजि०अधिकारी / सहा०निर्वा०रजि० अधिकारी) कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार में जनसामान्य की जानकारी के लिए उपलब्ध है।

अतः उक्त के संदर्भ में किसी प्रकार के सुझाव एवं आपत्तियां यदि कोई हों, तो 7 दिन की अवधि के अन्तर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार अथवा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार (निर्वाचक रजि०अधिकारी / सहा०निर्वा०रजि० अधिकारी) कार्यालयों में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *