– सुनील शर्मा
हरिद्वार। महायोगी पायलट बाबा आश्रम में महामंडलेश्वर चेतना माता तथा महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने सैकड़ों कन्याओं के पूजन और भंडारे एवं गौ माता की सेवा के साथ रामनवमी का पावन उत्सव मनाया।

रामनवमी के अवसर पर महायोगी पायलट बाबा आश्रम में सैकड़ो कन्याओं का पूजन किया गया तथा आश्रम में भंडारे के साथ-साथ गौ माता की सेवा भी की गई।
नवरात्र साधना के अंतिम दिन देश-विदेश से आए श्रद्धालुओ सहित महामंडलेश्वर चेतना माता तथा महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने देवी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की नवरात्र के पहले दिन से लगातार आश्रम में देवी के रूपों की पूजा के साथ-साथ हवन यज्ञ भी लगातार किया जा रहा था।

महामंडलेश्वर श्रद्धा माता व महामंडलेश्वर चेतना माता ने कहा कि नवरात्रों में देवीक नौ रूपो की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसके साथ ही भक्तों का कल्याण भी होता है।
Leave a Reply