हरिद्वार। 22 मई 2025 को संस्कृति स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों से पहले “इन हाउस पिकनिक” का आयोजन किया गया। जिसके लिए स्कूल परिसर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया तथा बच्चों के लिए टेंट हाउस भी बनाया गया।

स्कूल द्वारा आयोजित इस “इन हाउस पिकनिक” में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आनंदमय गतिविधियों का अनुभव किया।

स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से बच्चों के अभिभावक भी बेहद प्रसन्न व उत्साहित दिखे। इस “इन हाउस पिकनिक” का आयोजन बच्चों को सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें स्कूल पूर्णतः सफल भी रहा क्योंकि बच्चों ने इस “इन हाउस पिकनिक” में खूब मजे किए।

जूनियर और सीनियर के.जी के बच्चों ने स्विमिंग पूल का आनंद लिया वहीं प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने तरह-तरह के गेम्स जैसे कि लेमन रेस, बोतल रेस, बैलेंस द बुक रेस, पासिंग द पार्सल और स्टेच्यू-स्टेच्यू आदि खेलों में भाग लिया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने सभी अध्यापिकाओं के साथ मिलकर तरह-तरह के गीतों पर डांस भी किया।

“इन हाउस पिकनिक” में लंच की थीम “मैंगो पार्टी डिलाइट” रखी गई थी, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मियों के प्रमुख फल, जिसे फलों का राजा भी कहा जाता है आम से परिचित कराना था। लंच में बच्चों ने अपने-अपने घरों से लाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और प्रसन्न मन से अपने-अपने घर चले गए।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता सहगल जी ने बताया कि इस तरह के आयोजन स्कूल में होते रहने चाहिए क्योंकि इससे बच्चों में सामाजिक मेल मिलाप की भावना जागृत होती है और उनका चहुमुर्खी विकास भी होता है जिसमें हमारा स्कूल पूर्णत:सफल भी रहा।
स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती दिव्या पंजवानी जी ने कहा बच्चों की छुट्टियों से पहले इस तरह का आयोजन कर हम बहुत खुश हैं और भविष्य में भी स्कूल बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन करता रहेगा।
इस तरह “इन हाउस पिकनिक” बच्चों के साथ-साथ सभी के लिए एक यादगार दिन रहा, व इस दिन का सभी ने एक साथ मिलकर खूब आनंद उठाया।