स्वदेश बुलेटिन
हरिद्वार

इस विजिट के तहत डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन सुजाता आहूजा और जोनल क्लब कॉर्डिनेटर फरहा मलिक का आगमन रूड़की से हुआ और क्लब के कामकाज और लेखाजोखा को परख कर संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहा।
संस्था ने डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन सुजाता आहुजा की उपस्थिति में दो प्रोजेक्ट किए, जिसमें पहले प्रोजेक्ट में प्रधानमंत्री की निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत हमने चार टीबी के मरीज गोद लिए जिनको क्लब ने इस योजना के अंतर्गत छः माह पोषण आहार देना सुनिश्चित किया। ये पोषण आहार एस टी एस अधिकारी मौ. सलीम को प्रदान किए।
दूसरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन शिक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया, उन में से एक स्वामी विवेकानंद अकादमी जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या कविता नेगी बनर्जी और इसी स्कूल के प्रबंधक सुदीप बैनर्जी को क्लब द्वारा प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रही वानस्मिथ स्कूल मिस्सरपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी सैनी को भी प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन सुजाता आहूजा ने नये सदस्यों को प्रमाणपत्र व क्लब के बैज प्रदान किए व सदस्यता की शपथ दिलाई.
डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन सुजाता आहुजा ने क्लब की अध्यक्ष रूचिता सक्सेना व उनकी टीम के कार्यों की सराहना की व क्लब के सभी सदस्यौं का मनोबल बढाया।
इस आयोजन में अध्यक्ष रुचिता सक्सेना, सचिव मंजू वत्स, कोषाध्यक्ष प्रियंका पांडेय, आई एस ओ मोनिका मोदी, एडिटर निती गर्ग, सोशल मिडिया कॉर्डिनेटर विनिता गोनियाल, ग्रीटिंगस चैयरमैन विभा गर्ग का विशेष योगदान रहा।
साथ ही सदस्यगण डाॅ. अनु लूथरा, गीता गोनियाल, प्रतिभा राय, रेनूका आहूजा, करूणा गुप्ता, दिव्या चौहान, शैली सिंह, सागरिका सारंगी, कमलजीत कौर, इतिश्री सुबुधी, कुसुम देवांगन, दिपाली शर्मा, अर्चना सिंह, लवी गोयल, सीमा चौपड़ा, कनुप्रिया मिश्रा, सीमा गुप्ता, रूपिका, इंदू मिश्रा, पूजा अरोरा, अनूपा सुबुधी, नैना गुप्ता उपस्थित रही।