लकसर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा है भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया की आज के वक्त में किसान बहुत ही मजबूर और परेशान है।
अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है उनकी कोई भी समस्या सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने कहा किसानों की परेशानी को देखते हुऎ गन्ने का रेट कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल होना चाहीये बिजली के बिलों को पुरी तरह से माफी जरुर होनी चाहीये।
किसानों की फसलों को चट कर रहे आवारा पशुओं का भी इंतेजाम सरकार को करना चाहीये जिससे किसान अपना भरण पोषण कर सके उन्होंने कहा जिले के कृषि अधिकारी ब्लाक स्तर पर एक हफ्ते में कम से कम एक दिन आम किसानों की समस्याओं को सुने उनको भी आदेश सरकर को करना चाहीये पत्र देने वालों में जो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे उनमे संजय शर्मा प्रदेश माहामंत्री सर्वण कुमार जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा मोहित कुमार सतीश कुमार सुधीर कुमार नवीन गोयल अजय शर्मा नितिन चौहान आदि दर्जनों किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे रहे
Leave a Reply