हरिद्वार। आज रविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा सुबह करीब 8:50 बजे उस समय हुआ जब मंदिर के मुख्य सीढ़ी मार्ग पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी थी। साथ ही, कांवड़ मेला समाप्त होने के बावजूद कई कांवड़िए भी दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे।