*गुरुपर्व पर कोटद्वार में लगा मेडिकल कैंप*लोगों ने किया रक्तदान*नेत्रदान के लिए किए संकल्प* रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी नहीं होती है। बल्कि आपके द्वारा दान किए गए रक्त से किसी मरीज की जान बचती है।

कोटद्वार। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 41 रक्तदानियों द्वारा रक्त दान किया गया। वहीं, एक सिख दंपति द्वारा स्वेच्छा से नेत्रदान का संकल्प लिया गया।

श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गोविंदनगर द्वारा आधार शिला रक्तदान समूह के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मौजूद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की मेडिकल टीम द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर सरदार अवतार सिंह व उनकी धर्म पत्नी कुलदीप कौर के द्वारा स्वेच्छा से नेत्रदान का संकल्प लिया गया।

शिविर में मौजूद आधारशिला रक्तदान समूह के संयोजक सरदार दलजीत सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी नहीं होती है। बल्कि आपके द्वारा दान किए गए रक्त से किसी मरीज की जान बचती है। उन्होंने कहा रक्तदान का यह कार्य एक बड़ा ही पुण्य का कार्य है। लेकिन अभी भी कुछ लोगों में रक्तदान को लेकर भ्रांतियां हैं।

परिवार से सदस्य व रिश्तेदार भी जरूरत पड़ने पर रक्त देने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है बल्कि हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है।
शिविर में एम्स ऋषिकेश की टीम में डॉ. दिव्यांशु, वरुण, अश्वथी, अक्षित, स्वीटी, आजाद, प्रवीण, शिवम, अमितेश व रविंद्र सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *