
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। कोट ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गणेश कोहली ने किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर मौके पर नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करायीं।
शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, टीबी जांच व एक्सरे सहित अनेक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान 210 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में 13 दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए गए।
दूसरी ओर विकासखंड यमकेश्वर में आयोजित शिविर के दौरान आसों डमराडा गांव निवासी महेंद्र देव ने अपनी पत्नी से संबंधित समस्या बतायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.सी. काला के नेतृत्व में टीम ने उनके घर जाकर जांच की और मौके पर दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाया। महेंद्र देव ने स्वास्थ्य विभाग की इस संवेदनशील पहल पर आभार जताते हुए कहा कि हम उनकी बीमारी के कारण लंबे समय से असहाय थे, लेकिन विभाग ने घर पहुंचकर प्रमाणपत्र बनाकर बड़ी राहत दी है। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर में 40 रक्तचाप स्क्रीनिंग, 45 मधुमेह जांच, 36 टीबी स्क्रीनिंग व एक्स-रे , 22 एनीमिया जांच, 15 आयरन व अलबेंडाजाॅल वितरण , 01 टीकाकरण, 07 की आंखों की जांच, 110 औषधि वितरण और 15 दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए।
इस अवसर पर यमकेश्वर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. जे.सी. ध्यानी, डॉ. रीता बमोला और डॉ. मोहम्मद राशिद और विकासखंड कोट में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मेहरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ मोहित कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन प्रभाकर सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।