
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;?brp_mask:0;?brp_del_th:null;?brp_del_sen:null;?delta:null;?module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 30;
हरिद्वार, 28 जनवरी 2025 आर्यसमाज इन्द्रलोक एवं वसुधैवनीडम् हरिद्वार के तत्वाधान में “आज की शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहले विद्वानों द्वारा वैदिक यज्ञ किया गया। उसके बाद भजन/उपदेशों के अंतर्गत डॉ मनिता आर्य द्वारा अनेक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। जिन्होंने सबका मन मोह लिया।

वैदिक प्रवचनों का अमृत पान आचार्य देवप्रकाश जी और आचार्य ज्ञानेन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संतानोत्पत्ति से उनके लालन-पालन तक व संस्कारित करने का काम केवल मां ही कर सकती है।

मराठा शिवाजी से लेकर, स्वामी दयानंद, श्रद्धानंद, रानी लक्ष्मीबाई, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, बिस्मिल आदि देशभक्तों को उनकी मां ने कड़ा संघर्ष करके उन्हें संस्कारित किया।

लेकिन खेद है कि वर्तमान समय में आज की पीढ़ी दूसरे ही मार्ग पर जा रही है। न उनमें संस्कार हैं और न ही माता-पिता के प्रति सेवाभाव।

मंच संचालन आचार्य योगेन्द्र मेधावी द्वारा किया गया। देवपाल सिंह राठी, जोबिन्दर पाल आर्य, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, मुख्त्यार सिंह चौधरी, मनवीर सिंह आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा व सीमित समय में जो तैयारी की वह क़ाबिले तारीफ़ रही।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया।