नेहा सक्सेना ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन           

हरिद्वार। आवास विकास हरिद्वार निवासी श्रीमती नेहा सक्सेना ने प्राइड ऑफ इंडिया (PRIDE OF INDIA) सौंदर्य प्रतियोगिता में रनर अप रहकर उत्तराखण्ड का मान तो बढ़ाया ही है, वहीं हरिद्वार वालों के लिए गर्व की बात भी है।

यह सौंदर्य प्रतियोगिता नई दिल्ली में पश्चिम विहार स्थित होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित की गई थी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में पूरे भारत से 50 खूबसूरत महिलाओं ने भाग लिया था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में रनर अप रहने पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री ने श्रीमती नेहा सक्सेना को ताज पहना का सम्मानित किया।

भारत विकास परिषद् के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पंचपुरी शाखा के लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि श्रीमती नेहा सक्सेना संगठन सचिव मोनू सक्सेना की धर्म पत्नी हैं। नेहा सक्सेना की यह कामयाबी हरिद्वार की महिलाओं और युवतियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी।

शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि श्रीमती नेहा सक्सेना को उनकी इस शानदार कामयाबी के लिए शीघ्र ही उनको सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *