दिनेशपुर (जनपद उधमसिंह नगर) के पत्रकार प्रकाश अधिकारी के घर में कल गैस सिलंडर में हुए रिसाव से आग लगने के कारण, उनका काफी घरेलू सामान जल गया था. घटना की सूचना मिलते ही आज नेशनलिस्ट यूनियन और जर्नलिस्ट्स
(NUJUTTARAKHAND) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दया जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रकाश अधिकारी के घर दिनेशपुर पहुंच कर परिवार को ढाढस बंधाया और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के इमरजेंसी रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता और घरेलू जरूरत का सामान प्रदान किया.

प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के मार्गदर्शन एवं संरक्षक Trilok Chandra Bhatt प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य Pramod Kumar एवं swaraj pal singh, हरिद्वार इकाई के महासचिव Mukesh Kumar Surya तथा वरिष्ठ पत्रकार Pt Rameshwar Sharma शामिल रहे.
