ओबीसी समाज ने की हरिद्वार नगर निगम मेयर पद देने की मांग

हरिद्वार १ दिसम्बर। ओबीसी समाज की बैठक नगर निगम निगम मेयर पद  की मांग को लेकर सैनी आश्रम में आयोजित की गई। जिसमें ओबीसी समाज की विभिन्न बिरादरीयो के प्रतिनिधियों ने सरकार से हरिद्वार नगर निगम मेयर पद को ओबीसी वर्ग को देने की जोरदार मांग  की।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोकतंत्र में सबको राजनीति में पद मांगने का अधिकार है और ओबीसी समाज भी अपने लोगों को प्रतिनिधित्व देने की मांग कर रहा है, यह उनका अधिकार है। उन्होंने बोलते हुए कहा कि हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में किसी भी व्यक्ति बिरादरी या समाज को मेयर का प्रत्याशी बनाया जाए। हम सबने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुने गए व्यक्ति को ही समर्थन देना है और ओबीसी समाज ही नहीं पार्टी जिस भी वर्ग समाज के व्यक्तियों को टिकट देगी हम सब निष्ठा पूर्वक उसके लिए कार्य करेंगे।

बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 50% से अधिक आबादी ओबीसी समाज की है इसलिए भी ओबीसी समाज का यह अधिकार बनता है कि इस बार मेयर पद ओबीसी वर्ग  को  दिया जाए। वक्ताओं ने नगर निगम चुनाव में प्रदेश सरकार और प्रशासन से अपना अधिकार मांगते हुए अपने विचार प्रकट किया।

इस आयोजन के संयोजक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने आए हुए अतिथियों विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में पार्टी जिस किसी भी व्यक्ति को और वर्ग को टिकट देगी हम सब उसके लिए तन मन धन से समर्पित रहेंगे और नगर निगम में भाजपा का परचम लहराएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अनीता वर्मा मुनेशपाल बबीता योगाचार्य ,सुनीता चौधरी, शोभना कश्यप, डॉक्टर प्रेम प्रकाश सतलेवाल, नाथीराम प्रजापति, रवि कश्यप ,आशीष चौधरी, मुकेश पुरी, अंकित गुर्जर, तिलक राम सैनी, पवन सैनी, पिंटू चौधरी, सुधीर ठाकुर, महक सिंह मोहित ठाकुर, पार्थ सैनी, प्रखर चौधरी, प्रमोद पाल, विकास ,ऋषभ सैनी, पिंटू चौधरी, शिवम कश्यप , साधुराम, अमित वर्मा, मांगेराम, सहित ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे बैठक का संचालन राकेश चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *