
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड दुगड्डा के पौखाल में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिये स्टॉल लगाए गये। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न विकासखंडों में नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँच सके। सीडीओ ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित हो।
इसके लिये विभागीय अधिकारी लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि आज सरकार की ओर से अनेक योजनाएँ संचालित हैं, जिनसे न केवल आजीविका के अवसर मिल रहे हैं, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में भी नयी संभावनाएँ खुल रही हैं। यदि ग्रामीण युवा अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार शुरु करें तो न केवल उनकी आर्थिकी मजबूत होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर भी विकास की गति तेज होगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। शिविर में लगभग 80 शिकायतें दर्ज हुई। मौके पर ही 35 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करने के निर्देश दिये। शिविर में अधिकतर विद्युत, पेयजल, मोटर मार्ग, कृषि विभाग से संबंधित रही। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने–अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर पशुपालन, बाल विकास, कृषि, उद्यान, रीप, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, एनआरएलएम समेत कई विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभान्वित किया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विशाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, एसडीओ विद्युत रवि अरोड़ा, खंड विकास अधिकारी दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजीवपाल, सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।