हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित एस एम पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ शिवम सेठी (एम बी बी एस, एमडी मेडिसन) डॉ नेहा वर्मा (बीडीएस), डॉ अक्षय (बीएएमएस) और अरुण सैनी (आई सर्जन) ने मेडिकल कैंप में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं को जीवन यापन करते हुए किस प्रकार से स्वस्थ रहा जा सकता है, के उपायों के बारे में बताया तथा उनकी बीमारियों की जांच की साथ ही छात्राओं में एनीमिया की भी जांच की।
स्वस्थ शिविर में कुल 375 लोगों की जांच की गई। जिसमें जनरल फिजिशियन के साथ ही दातों की, आंखों, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई। इस स्वास्थ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने किया। श्री गर्ग ने कहा कि कहा आज के परिवेश में शिक्षक, नेता और चिकित्सक सही होने चाहिए। इन तीनों को सही से अपना काम करना चाहिए। अगर यह तिकड़ी सही तरीके से काम करें तो देश जल्दी सुधर सकता है और अच्छी राह पर चल सकता है तथा हमारा देश कमज़ोर नहीं रहेगा।
शिक्षक, चिकित्सक और नेता की सही जुगलबंदी भारत को विकसित राष्ट्र बना सकती है। परिषद् ने स्वास्थ परिक्षण के लिए जो मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है वह सराहनीय कार्य है। पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ हेतु जन जागरण अभियान चला रही है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा की सबसे बड़ी सेवा है। मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग और पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों द्वारा डाक्टरों को पटका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष ललित चन्द पाण्डेय, कार्यकारी सचिव कुशल श्रीवास्तव,महिला संयोजिका मिनी पुरी, सह सचिव संजय नैथानी, कोष सचिव विकास गिरि, उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना, जे के मोगा, आभा वर्मा, उषा वर्मा आदि ने इस मेडीकल कैंप को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।
Leave a Reply