स्वदेश, देहरादून
-संदीप रावत
सामाजिक कार्यों के लिए स्थापित देवेश्वरी वेलफेयर सोसाइटी ड्यूज़ ने मानसून के मौसम में होने वाली आपदाओं के मद्देनजर विगत दिवस एक जन सहायता कैंप का आयोजन किया।
इसका उद्देश्य बरसात के मौसम से प्रभावित लोगो की सहायता करना था जिसमे स्थानीय निवासियों के द्वारा स्वैच्छिक तौर पर प्रदान की गई खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुओं ,कपड़े इत्यादि एकत्र की गई।यह सामग्री प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

इसमें बड़ोवाला , रतनपुर, गणेशपुर,नया गांव आदि क्षेत्रों के निवासियों द्वारा बड़ा योगदान दिया गया। गर्म कपड़े,बर्तन,सूती कपड़े,राशन सामग्री, जूते चप्पल, स्टेशनरी का सामान आदि एकत्रित कर गूंज संस्था के टीम सदस्यों को सौंपा गया।
ड्यूज़ के अध्यक्ष डॉ के सी पुरोहित ने कहा कि ऐसे छोटे छोटे परंतु प्रभावी प्रयास ही समाज में बदलाव ला सकते हैं ।
समाज में सब साथ रहते है और एक दूसरे की सहायता और सहयोग से हम एक आदर्श समाज का निर्माण करते हैं