हरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित
संस्कृति स्कूल में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर Pre Nursery के बच्चों ने “Are You Sleeping” कविता,Nursery Class के बच्चों ने “Clap Your Hands” और “Earth Day” पर सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं Senior KG के बच्चों ने “Winter, Spring, Summer, Fall” कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में भाषा और अभिव्यक्ति की प्रतिभा को बढ़ावा देना था। छात्रों ने अपनी अद्भुत कविता के माध्यम से सबका मन मोह लिया। प्रस्तुति में सुंदर प्रॉप्स का उपयोग कर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
