स्वदेश बुलेटिन
हरिद्वार। जिला सूचना कार्यालय द्वारा “प्रेस दिवस” के अवसर पर प्रेस क्लब में changing nature of press पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने कहा कि आज सोशल मीडिया के कारण पत्रकारिता में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के आने से पहले पत्रकारिता, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनलों के माध्यम से ही होती थी लेकिन आज सोशल मीडिया ने अपना प्रमुख स्थान बना लिया है। सोशल मीडिया के जहां फ़ायदे हैं, वहीं भ्रामक जानकारियों के चलते बहुत नुक़सानदायक भी सिद्ध हो रही है।



प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि कोरोना से पहले भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस गोष्ठियाँ होती रही हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि आज पत्रकारिता में बहुत बदलाव आए हैं। पहले केवल प्रिंट मीडिया हुआ करता था उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया और आज सोशल मीडिया का दौर है इस तरह पत्रकारिता में दिन प्रतिदिन बदलाव आते जा रहे हैं।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य राहुल वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया आज बिना तथ्यों की जांच किए भ्रामक खबरें दिखा देता है, जबकि प्रिंट मीडिया की जिम्मेदारी होती है कि हम क्या छाप रहे हैं और क्या नहीं। इसलिए प्रिंट मीडिया आज भी विश्वसनीय बना हुआ है।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों आज हम प्रिंट मीडिया के बदलाव की बात कर रहे हैं और इन परिस्थितियों में एक मिशनरी के रूप में अपने कार्यों को संपादित भी कर रहे हैं तो हमें इस पर गर्व होता है। आज देखें तो AI के दौर में विभिन्न चैनलों ने समाचार वाचकों को अपने यहां रखना शुरू कर दिया है। वाकई में परिस्थितियां आज बहुत विषम हैं। सोशल मीडिया में अपना अकाउंट खोलकर आज हर व्यक्ति व्यूज़ पाने के लिए पत्रकार बन बैठा है। जबकि वास्तव में पत्रकारिता तो एक मिशन है।
अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप ही बदल गया है और इसके पीछे राजनीतिक व सामाजिक ढांचा काम कर रहा है, इसलिए कोई भी पत्रकार आज स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहा है।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद भट्ट ने कहा कि पहले पत्रकारिता लोगों को हितों से जुड़ी होती थी लेकिन आज वह मिशन कहीं गायब हो गया है। आज मीडिया जनमानस को क्या परोस रही है इसको देखना आवश्यक है। इसके अलावा सामाजिक आधार व भौगोलिक आधार पर सर्वे कराए जाने लगे हैं। कुछ घरानों ने अपने ट्रस्ट स्थापित कर लिए हैं। आज कॉपी पेस्ट की पत्रकारिता चल रही है जो बहुत ख़तरनाक है।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि अब लेखन में संवेदनाएं ख़त्म होती जा रही हैं। कृत्रिम समाचार व लेख को ही छापकर लोग अपने को पत्रकार समझ रहे हैं। आजकल सब कुछ परिवर्तित हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्रवण झा ने कहा कि आजकल धार्मिक खबरें सोशल मीडिया पर ज्यादा आ रही हैं और इन्होंने पत्रकारिता को एक हाशिए पर धकेल दिया है। आज चेंजिंग ऑफ नेचर में बदलाव की जरूरत है। सरकार आती हैं और चली जाती हैं, अपना उल्लू सीधा कर लेती हैं और हम वहीं के वहीं रह जाते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गोस्वामी जी ने कहा कि प्रिंट मीडिया हमारे लिए आज भी विश्वसनीयता की कसौटी है। पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि आज न केवल पत्रकार बदले हैं और ने ही प्रकृति बदली है, बल्कि हर एक चीज में आज परिवर्तन आया है। चाहे तकनीकी रूप से हो या सैद्धांतिक रूप से। पत्रकारिता मजबूत हुई है पत्रकारों ने बड़े-बड़े घोटाले खोले हैं।
वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य ने कहा कि राजनैतिक बदलाव हो या समाजिक, आज पत्रकार को बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है। AI के चैलेंज के मुहाने पर खड़ी पत्रकारिता को आज सबसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में पत्रकारों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला ने हास्य का पुट देते हुए अपनी बात रखी कि – “अखरे जो बार-बार उसे अखबार कहते हैं, सरके जो बार-बार उसे सरकार कहते हैं, खबरों को बेचकर जो खरीद ले कार उसे पत्रकार कहते हैं।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा आज की सोशल मीडिया के दौर में सबको पत्रकार बना दिया है। लेकिन सोशल मीडिया की पत्रकारिता के भी कुछ मानक होने चाहिए। आज बहुत से युवा साथी सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार बने बैठे हैं, वह मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन वह निश्चित करें कि क्या वह वास्तव में पत्रकार है भी या नहीं?
पत्रकार सुदेश आर्य ने कहा कि “दलालों पत्रकारिता छोड़ो और पत्रकारों दलाली छोड़ो” उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के मानक तय होने चाहिए और जो वास्तव में बुद्धिजीवी हैं उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहिए।
गोष्ठी का कुशल संचालन प्रेस क्लब के प्रबुद्ध व विद्वान महासचिव डॉक्टर श्री प्रदीप जोशी जी ने किया। उन्होंने अपनी वाणी से गागर में सागर भर दिया।
गोष्ठी में सूचना अधिकारी नदीम अहमद, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डॉ प्रदीप जोशी, रजनीकांत शुक्ल, संजय आर्य, प्रवीण झा, डॉ सुनील बत्रा, त्रिलोक चन्द्र भट्ट, राजेश शर्मा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, बालकृष्ण शर्मा, मुदित अग्रवाल, दीपक नौटियाल, सुदेश आर्या, अश्विनी अरोड़ा, सूर्यकांत बेलवाल, नरेश दीवान शैली, सुभाष शर्मा, सुदेश आर्या, प्रतिभा वर्मा आदि मौजूद रहे।