जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी

 पिथौरागढ़ ।   जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में समाज के अंतिम छोर में हुंचे व्यक्ति को Support to poor prisoner scheme के तहत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से “सशक्त समिति” की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।

बैठक में समिति द्वारा 02 प्रकरणो पर चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी व समिति के समस्त सदस्यों द्वारा 01 प्रकरण को निस्तारित तथा लंबित 01 प्रकरण पर अविलंब कार्यवाही किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। योजना के तहत 01 प्रकरण में जमानत धनराशि रूपये 10000/ का व्यक्तिगत बंध पत्र में धनराशि जिलाधिकारी/अध्यक्ष के स्तर से भुगतान किए जाने पर संस्तुति प्रदान की गई व एक अन्य प्रकरण में जमानत धनराशि बंदी द्वारा देय होने के कारण निस्तारित किया गया हैं।

बैठक में सिविल जज/ सी0 डी0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंजू देवी, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, प्रभारी न्यायिक बंदी गृह व जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *