
देहरादून। पुलिस ने डाकपत्थर के युमना नदी के टापू में फंसे 11 लोगों को एसडीआरएफ व जल पुलिस की सहायता से सकुशल रेस्क्यू कर बचाया।
गुरूवार को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि अशोक आश्रम डुमेट के सामने यमुना नदी में एक टापू में कुछ पुरुष तथा महिलाएं फंसे गये है, जिस पर तत्काल पुलिस बल मय आपदा उपकरण के साथ एसडीआरएफ टीम व जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, जहां कुछ लोग टापू में फंसे हुए थे, जिस पर पुलिस, एसडीआरएफ व जल पुलिस द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए टापू में फंसे 11 व्यक्तियो(07 पुरूष व 04 महिला) को सकुशल बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू किये गये व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करते है तथा वह सभी सुबह नदी में गए थे, अचानक जलस्तर बढने लगा, जिस कारण वह सभी एक टापू में इकट्ठे हो गए, टापू के चारों तरफ पानी होने की वजह से बाहर नहीं आ पाए। रेस्क्यू किये गये सभी व्यक्तियों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों में कालीचरण पुत्र ठाकुर, अजीत कुमार पुत्र सतवीर, बिटृू पुत्र ठाकुर, विक्की पुत्र भोपाल सिंह, अशोक पुत्र राजा, सूर्य पुत्र गामू सिंह, जगबीर पुत्र कलवा, हेमलता पत्नी अजीत, नीरज पत्नी बिटृू, चंद्रावती पत्नी जगबीर, कल्पना पत्नी कालीचरण सभी निवासी डुमेट कोतवाली विकासनगर शामिल है।
The post प्राकृतिक आपदा के बीच राहत की खबर first appeared on KALAM KI PAHAL.