आज बृहस्पतिवार को नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने जौलीग्रांट जाकर मान्यता प्राप्त पत्रकार अमर सिंह के परिवार से मुलाक़ात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। यूनियन ने उनके 18 वर्षीय पुत्र दीपांशु जिसने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, की आगे की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट की और से 51,000 ( इक्यावन हजार रुपए )का चैक अमर सिंह के परिवार के सुपुर्द किया।
58 वर्षीय अमर सिंह एक श्रमजीवी और मान्यता प्राप्त पत्रकार है जिनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां तथा एक बेटा है, परिवार की आर्थिक स्थिति भी नाजुक है। नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट ने उत्तराखंड सरकार से पत्रकारों को दी जाने वाली नियमानुसार चिकित्सकीय आर्थिक सहायता देने का मुख्य मंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सूचना निदेशक बंसीधर तिवारी से विशेष अनुरोध किया है। इस संदर्भ में नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री तथा सूचना निदेशक से मुलाकात कर पत्रकार अमर सिंह को आर्थिक सहायता देने की मांग करेगा।

कुछ दिन पूर्व मीडिया, सोशल मीडिया में, बड़े “पत्रकार काजमी जी” की चर्चा हो रही थी. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उन्हें पहले 3 लाख और बाद में पत्रकार कल्याण कोष 5 लाख प्रदान किए गए. वह भी वेंटिलेटर पर हैं और “छोटे अखबार” के पत्रकार अमर सिंह भी वेंटिलेटर पर हैं. अगर हम छोटे बड़े बैनरों और संगठनों की अलग-अलग जमात तथा अपनी “मैं” में न बंटे होते तो शायद अमर सिंह की भी सुध ली जाती.

हम और कुछ मित्रगण अमर सिंह और परिवार के लिए जो भी संभव हो सकता है वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं दुआ कीजिए कि वह ठीक हो जाए.