
आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गडोली में किशोर न्याय बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रतीक्षा केसरवानी, प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड द्वारा की गयी।
बैठक के दौरान दत्तक अधिनियम एवं उससे जुड़ी प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण से संबंधित नीतियों और प्रावधानों की जानकारी दी गयी और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी। संस्था में निरुद्ध बच्चों की वर्तमान स्थिति, उनके पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं की समीक्षा की गयी। साथ ही बच्चों के पुनर्स्थापन और सामाजिक पुनर्वास के लिए उपलब्ध संसाधनों और योजनाओं पर भी विचार किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि निरुद्ध बच्चों की देखरेख, शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास के लिए आवश्यक सभी कदम समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किए जाएंगे। संबंधित अधिकारियों को इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार और जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया उपस्थित रहे।