सिर्फ साल बदला है तारीख तब भी 29 मई थी आज भी 29 मई है। हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को होता है, इस दिन अनेक संस्थागत आयोजनों के दृष्टिगत, आयोजक संस्थाओं के प्रति सम्मानभाव रखते हुए एक स्वतंत्र, पंजीकृत और स्वप्रभुत्व वाली राज्यस्तरीय संस्था ‘नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ एक दिन पूर्व पत्रकारों और हिंदी पत्रकारिता का समर्पित अपना आयोजन करती आ रही है।

समय बदलता रहा, विषयवस्तु बदलती रही लेकिन संस्थागत गतिविधियों का सफर निरंतर जारी रहा। संस्था ने कालान्तर में हिंदी पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई पत्रकारगण सम्मानित किए थे। फेसबुक ने उन श्रेष्ठजनों को 29 तारीख के दिन फिर सामने ला दिया।

हालांकि उनमें से कुछ वरिष्ठ और सम्मानित साथी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन जो हैं आज भी श्रेष्ठ हैं आज भी उनकी कलम सतत् प्रवाहमान है,
सभी को एक बार पुनः ढेरों शुभकामनाएं।







