हरिद्वार। रानीपुर मोड स्थित संस्कृति स्कूल में हाल ही में सांस्कृतिक उत्सव (Cultural Fiesta) का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से लेकर सीनियर केजी कक्षाओं तक के नन्हे-नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रचनात्मक प्रोजेक्ट्स तैयार किए।

इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, परंपरा और विशेषताओं को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्तराखंड, कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों को अपने मॉडलों, चार्ट्स और प्रस्तुतियों के ज़रिए दर्शाया। रंग-बिरंगे परिधानों, लोक कला और पारंपरिक प्रतीकों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन (Judgement) भी किया गया, जिसमें उनकी रचनात्मकता, प्रस्तुति और समझ की सराहना की गई। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता सहगल मैम एवं जज श्रीमती स्वाति खंडेलवाल मैम ने सभी बच्चों को भागीदारी प्रमाण पत्र (Participation Certificate) प्रदान किए।

साथ ही जिन बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी मैम ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और देश की विविध संस्कृति को समझने की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
Cultural Fiesta ने यह संदेश दिया कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, और हमारे नन्हे बच्चे इसे बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं।
