हरिद्वार। सैनी आश्रम परिवार आर्य नगर हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आज शिक्षा की देवी गुरु माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के शुभ अवसर पर बालक बालिकाओं की योग व गोल्डन माइल रन (दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन सैनी आश्रम के मुख्य द्वार से आर्य नगर चौक से वापस आश्रम के मुख्य द्वार तक किया गया। तथा योग प्रतियोगिता का आयोजन गोल्डन माइल रन के पूर्ण होने शिक्षा की देवी गुरु माता की प्रतिमा के सम्मुख किया गया।

गोल्डन रन का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बालिका वर्ग में अंजलि सैनी प्रथम, विष्टि रानी द्वितीय, अंशुल सैनी तृतीय स्थान पर रही। तीनों बालिकाएं जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राम भोगपुर लक्सर ब्लॉक की हैं।

बालक वर्ग में हरिकेश रावत (हर की पौड़ी) हरिद्वार प्रथम, आदित्य द्वितीय, सूरज जस्सी स्पोर्ट्स अकादमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता का उद्घाटन मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉo धूम सिंह सैनी के द्वारा किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में श्रीजल प्रथम, साक्षी प्रिय द्वितीय, वैदिका तृतीय स्थान पर रही।

पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैनी समाज के समाजसेवी विजयपाल सैनी, धर्मेंद्र सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से दौड़ व योग के विजेता बालक बालिकाओं को मेडल व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बालक बालिकाओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता को संपन्न कराने में योग शिक्षिका रेखा पांडे, अनुष्का नेगी, दीपिका सैनी, राजेश मिश्रा, दीपक सैनी, प्रशांत, आशीष प्रसाद, शिवचरण सैनी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। विजेता बालक बालिकाओं के पुरस्कार की व्यवस्था के लिए श्रीमती पुष्प लता गहलोत, राजीव पंत (शिक्षक), सतीश सैनी (सतीश टेलर), कनखल राजीव सैनी (फेरूपुर रामखेड़ा) के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उद्घाटन व समापन समारोह का संचालन एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण के द्वारा किया गया।
विजेता बालक बालिकाओं को निर्मल संतपुरा के सम्मानित संत जगजीत सिंह शास्त्री जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी। एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, सैनी आश्रम के अध्यक्ष आदेश सैनी, सम्राट सचिव प्रमोद कुमार सैनी, वेद व्रत सैनी आदि ने उज्जवल भविष्य कामना करते हुए आगामी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता निरंतर अभ्यास करते हुए विजेता होने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।